राजनीति
Trending

‘BJP-JDS alliance’ : गठबंधन से नाराज कई नेता, कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं 40 से ज्यादा लोग’ डीके शिवकुमार का दावा

बीजेपी और जेडीएस गठबंधन का विरोध करते हुए कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं। अगर ये नेता हमारी पार्टी में शामिल होते हैं, तो ये हमारे नेतृत्व के लिए तो अच्छा रहेगा ही, साथ ही पार्टी के लिए भी सही होगा-कांग्रेस l

विज्ञापन

(‘BJP-JDS alliance’) कर्नाटक में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी-जेडीएस गठबंधन होने से दोनों दलों से कई नेता नाराज चल रहे हैं। शिवकुमार ने कहा कि दोनों दलों से 40 से ज्यादा नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से भी 100 से ज्यादा लोग कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।

विज्ञापन

कर्नाटक के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बड़ा दावा किया है। डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी और जेडीएस के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। शिवकुमार ने कहा कि ये वो नेता हैं, जिन्होंने बीजेपी-जेडीएस गठबंधन का विरोध किया है। शिवकुमार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर भी ऐसा ही दावा किया है।

शिवकुमार ने पूर्व भाजपा विधायक रामप्पा लमानी के बाद पत्रकारों से बात की। लमानी को मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। टिकट काटे जाने के बाद वह अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लमानी ने कहा था कि वह बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

40 से ज्यादा नेताओं के आवेदन मेरे पास

शिवकुमार ने आगे कहा कि 40 से ज्यादा नेताओं के आवेदन मेरे पास हैं। ये सभी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता था, लेकिन अब ऐसी स्थिति हो गई है। हालांकि, शिवकुमार ने इन नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं से बातचीत कर हम इन्हें एक-एक कर पार्टी में शामिल कर रहे हैं। शिवकुमार ने बताया कि बीजेपी और जेडीएस के ये नेता बीदर से लेकर दक्षिण में चामराजनगर तक हैं।

बीजेपी और जेडीएस गठबंधन का विरोध करते हुए कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं। अगर ये नेता हमारी पार्टी में शामिल होते हैं, तो ये हमारे नेतृत्व के लिए तो अच्छा रहेगा ही, साथ ही पार्टी के लिए भी सही होगा-कांग्रेस l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button