मध्यप्रदेशराजनीति
Trending

MP BJP Manifesto 2023 : बीजेपी संकल्प पत्र जारी, प्रत्येक जिले में स्थापित करेंगे नर्सिंग कॉलेज, 20,000 करोड़ के निवेश से सुनिश्चित होगी स्वास्थ्य व्यवस्था

₹20,000 करोड़ के निवेश से सुचारु स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, अटल मेडिसिटी स्थापित करने का वादा किया गया है

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

(MP BJP Manifesto 2023) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही समय बचे हैं और इसी कड़ी  में आज विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज एमपी बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया है। उनके साथ ही प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र को सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जारी किया है।

विज्ञापन

बता दें कि इसमें आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थियों को 5 लाख से ज्यादा व्यय होने पर सीएम रिलीफ फंड के अंतर्गत प्रदेश सरकार खर्च उठाने की बात कही गई है। तो वहीं ₹20,000 करोड़ के निवेश से सुचारु स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, अटल मेडिसिटी स्थापित करने का वादा किया गया है। वहीं हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या दोगुना करने का फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजो में मेडिकल सीटों की संख्या में वृद्धि के उद्देश्य से प्रत्येक लोक सभा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करके अगले 5 वर्षों में और 2,000 सीटें जोड़ने का वादा किया गया। इसके साथ ही डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की रिक्तियां शीघ्र भरेंगे और प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button