छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

BJP Candidate Lalit Chandrakar : ललितजी इतनी अकड़ ठीक नहीं…ये पब्लिक है, जनता से उलझकर जीत का रास्ता कैसे तय करेंगे ललित चंद्राकर?

भाजपा उम्मीदवार ललित चंद्राकर ने प्रचार के दौरान ऐसी बात कह दी कि गांव की जनता भड़क उठी और उन्हें उल्टे पांव ही लौटना पड़ा

विज्ञापन

दुर्ग: (BJP Candidate Lalit Chandrakar) पिछले पांच साल से सूखा काट रही भाजपा इस बार जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा के केंद्रीय नेताओं की मानें तो इस बार उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जो चुनाव जीतने की ताकत रखते हैं। लेकिन दुर्ग विधानसभा सीट में ऐसा लग रहा है कि राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह जैसे नेता भी धोखा खा गए।

विज्ञापन

उन्होंने ऐसे नेता पर मुहर लगा दी है, जो प्रचार के दौरान ही जनता से उलझते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि जनता से उलझकर प्रदेश में गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे ताम्रध्वज साहू को कितना टक्कर दे पाएंगे?

जनता से अकड़…कैसे बनाएंगे पकड़?

कहा जाता है कि ललित चंद्राकर की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में गहरी पैठ है, उन्हें क्षेत्र का बच्चा-बच्चा जानता है। लेकिन दावे उस वक्त फेल हो गए जब उन्हें क्षेत्र की जनता ने प्रचार करने भी नहीं दिया। जी हां ये मामला दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट के भोथली गांव का बताया जा रहा है, जहां भाजपा उम्मीदवार ललित चंद्राकर ने प्रचार के दौरान ऐसी बात कह दी कि गांव की जनता भड़क उठी और उन्हें उल्टे पांव ही लौटना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बात वायरल वीडियो की करें तो जब वायरल वीडियो के चलते जुदेव जैसे नेता सीएम बनते-बनते रह गए तो ललित चंद्राकर तो पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। पहली बार में ही उनका सामना ताम्रध्वज साहू जैसे कद्दावर नेता से हो रहा है, जिनके सामने लोकसभा चुनाव में सरोज पांडेय जैसी दिग्गज नेत्री को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि जनता से उलझकर ललित चंद्राकर सियासत के रास्ते में कितनी लंबी दूरी तय कर पाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button