begusarai: बिहार के बेगूसराय (begusarai) में भतीजी से लव मैरिज करने वाले डिप्टी कमिश्नर (deputy commissioner) को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि नगर निगम के उपनगर आयुक्त शिव शक्ति ने अपनी भतीजी के साथ लव मैरिज की थी. इस मामले में लड़की के परिजनों ने 13 अगस्त को वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाने में अपहरण की शिकायत की थी.
इसके बाद प्रेमी जोड़े ने शादी करने के बाद वीडियो जारी कर बयान दिया था. जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार को निलंबित कर दिया है. डिप्टी कमिश्नर पर आरोप है कि वे लगातार अपने कार्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. इसके अलावा उन्होंने कार्यालय कक्ष से वीडियो वायरल किया
बता दें कि बेगूसराय में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति ने अपनी भतीजी से लव मैरिज कर ली. हालांकि लड़की के परिजनों ने वैशाली में 13 अगस्त को अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिक दर्ज कराई थी. डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली सजल सिंधु के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों ने वीडियो जारी किया,
जिसमें दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. नवविवाहित जोड़े ने वैशाली पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि अपहरण की शिकायत की गई है, यह झूठ है. कपल ने कहा कि हम लोगों ने शादी की है. सजल ने मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है. वहीं शिव शक्ति ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है