उत्तर प्रदेश
Trending

Ayodhya On this Diwali :आज जगमग होगी धर्मनगरी, दीपोत्सव से चमक उठेगीअयोध्या,बनने जा रहा विश्व रिकॉर्ड

धर्मनगरी में दीपोत्सव आज, दीपावली पर दीपों से सजी अयोध्या नगरी, 24 लाख दीये जलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड!!

विज्ञापन

(Ayodhya On this Diwali) पांच दिवसीय दिपोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। जहां पूरे देश में इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है तो श्री राम की नगरी अयोध्या में अलग ही उल्लास देखने के मिलता है। दीपोत्सव के लिए अयोध्या रोशनी से नहा उठी है। इसी कड़ी में आज छोटी दिवाली यानी आज के दिन अयोध्या में 24 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। शनिवार को दीपोत्सव में 21 लाख दीप केवल राम की पैड़ी पर जलाने की तैयारी है जोकि एक विश्व रिकॉर्ड भी साबित होगा। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 3 लाख 60 हजार दिये अतिरिक्त भी जलाएं जाएंगे ताकि दीपमाला अनवरत रहे।

विज्ञापन

शनिवार को शाम होते ही जैसे ही रामलला के दरबार में पहला दीप जलेगा, पूरी अयोध्या जगमग हो उठेगी। भगवान श्रीराम पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पधारेंगे। सीएम योगी व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद सीएम योगी श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इस दौरान सरयू पुल पर ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी भी की जाएगी जोकि 20 मिनट तक होगी।

शुक्रवार की देर शाम तक दीयों की गणना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड की टीम करने में जुटी रही। शनिवार सुबह से दीपों में तेल व बाती डालने की प्रक्रिया शुरू होगी। शाम को सभी घाटों पर दीप जलाए जाएंगे। अवध विश्वविद्यालय के युवा फिर इतिहास रचेंगे। इसको लेकर वालंटियर्स में गजब का उत्साह है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button