Ayodhya New world record in 2023 : दिवाली के मौके पर राममय हुई अयोध्या, एक साथ जले 22 लाख से ज्यादा दीये, बना नया विश्व रिकॉर्ड….
(Ayodhya New world record in 2023)आज देशभर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की रामनगरी में दीपावली के शुभ अवसर पर अयोध्या नगरी में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। राम की नगरी आज 22 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगा उठा। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 22 लाख दीये जलाकर आपना ही रिकॉड तोड़ दिया और एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है
सीएम योगी ने सरयू नदी की आरती की- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई नेता और 50 से ज्यादा देशों के राजदूत अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। राम की पैड़ी सहित सरयू के अन्य घाटों पर 24 लाख दिए जलाए गए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी की आरती की थी। सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर जारी दीपोत्सव कार्यक्रम में लेजर शो के जरिए रामलीला दिखाई गई।