Attacks on Brijmohan Agrawal Update: बृजमोहन पर हमले के बाद कोतवाली पहुंच रहे रायपुर विधानसभा के चारों बीजेपी प्रत्याशी, हजारों समर्थकों का नारेबाजी जारी
कोतवाली में इस समय करीब डेढ़ से दो हजार लोग जमा हैं। विधायक अग्रवाल ने कहा कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, यहीं कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे।
रायपुर (Attacks on Brijmohan Agrawal Update) दक्षिण में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश किया है। हमले की जानकारी मिलते ही ड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है।
मामला इतना बड़ गया कि अब रायपुर विधानसभा के चारों बीजेपी प्रत्याशी कोतवाली पहुंच रहे हैं, साथ कई दिग्गज भी कोतवाली थाना पहुंच रहे है। लगातार कोतवाली थाना में बीजेपी समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। वे कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
कोतवाली में इस समय करीब डेढ़ से दो हजार लोग जमा हैं। विधायक अग्रवाल ने कहा कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, यहीं कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे।