मध्यप्रदेशराजनीति
Trending
Attack on Gagan Agarwal: मतदान से पहले कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप, कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव
कांग्रेस नेता अपने पारिवारिक कार्य से खातेगांव जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें प्रचार करने से मना किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
(Attack on Gagan Agarwal) मध्यप्रदेश में कल यानी 17 नवंबर को 230 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए अब निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी कर ली है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता पर एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार गगन अग्रवाल कांग्रेस के प्रदेश सचिव है जिसके उपर कार पर पत्थर मारक जानलेवा हमला किया गया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अपने पारिवारिक कार्य से खातेगांव जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें प्रचार करने से मना किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद सैकड़ों कांग्रेसियों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।