छत्तीसगढ़

जामुल अहिवारा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौत

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

भिलाई : छत्तीसगढ़ ने सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं दुर्ग जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के जामुल अहिवारा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

विज्ञापन

हादसे में मारे गए लोग मृतक लेह लद्दाख के आइपीएस अफसर पीडी नित्‍या के माता-पिता और नानी हैं। बता दें कि हाईवा ने स्विफ्ट कार को चपेट में ले लिया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची।

सड़क हादसे में तीन की मौत

तीनों मृतकों में नेहरू नगर निवासी पी वेंकट (70) व पी शांति (60) और एक और महिला मृतक नानी हैं। तीनों मृतकों के शव को सुपेला के लाल बहादुर अस्‍पताल के मर्चुरी में रखा गया है। वहीं हाईवा टिप्पर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है. ड्राइवर फरार है. यह घटना तब हुई जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे।

दरअसल, यह घटना मंगलवार की रात की है। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 07 एएस 4731 भिलाई की ओर आ रही थी। इस दौरान खेदामारा व जामुल के बीच ग्राम ढौर के पास दस चक्का हाइवा वाहन ने कार को ठोकर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो महिला एवं एक पुरूष को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी राहगीरों ने जामुल पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से बाहर निकाला। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद हाईवा ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. IPS बेटी को इस हादसे की सूचना पड़ोसियों ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button