(US Singer Mary Millben Slam) हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार (7 नवंबर) को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे l उसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया था l इस पर देश के कई राजनेता ने नीतीश कुमार को लताड़ा था l हालांकि, अब इसमें एक इंटरनेशनल लेवल के व्यक्ति का नाम जुड़ गया है, जिसने नीतीश कुमार के औरतों वाले बयान पर घेरा है l
बिहार के CM नीतीश कुमार के बयान पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा, “अगर मैं भारत की नागरिक होती तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री (पद) के लिए चुनाव लड़ती” ANI की रिपोर्ट के मुताबिक मैरी मिलबेन ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की l उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा महिलाओं के लिए खड़े रहते हैं l वो एक भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सबसे अच्छे नेता हैं l