रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमने से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को रायपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री आज बेलतरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
महादेव ऐप मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयार है। महादेव ऐप में खाने वाले करोड़ों रुपए की धुलाई अब छत्तीसगढ़ करने को तैयार है। कांग्रेस के फैलाए हुए कीचड़ में अब कमल खिलने की तैयारी है। बता दें आज रायपुर में प्रियंका गांधी रोड करेंगी वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी तीन विधानसभा सीटों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।