TV एक्टर Bhupendra Singh ने एक ही परिवार के चार लोगों पर बरसाई गोलियां, एक की मौके पर मौत
टीवी एक्टर (Bhupendra Singh) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से युवक पर एक के बाद एक कई गोलियां बरसाई है, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हेा गई।
बिजनौर: (Bhupendra Singh) उत्तर प्रदेश पुलिस ने टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, एक युवक के साथ टीवी एक्टर विवाद हुआ था। जिसके बाद एक्टर भूपेंद्र सिंह ने गांव के ही युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने एक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुंआखेड़ा खदरी का है। बताया जा रहा है कि टीवी एक्टर (Bhupendra Singh) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से युवक पर एक के बाद एक कई गोलियां बरसाई है, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हेा गई।
आपको बता दें कि टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के खेत से ही सटा हुआ गुरदीप सिंह का भी खेत है। खेत के मेड़ के बीच एक पेड़ है। उस पड़े को लेकर पिछले कई समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके बाद टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को पेड़ को कटवा रहा था। इसी दौरान गुरदीप अपने बेटे दोनों बेटे गोविंद, अमरीक और पत्नी मीराबाई के साथ खेत पर पहुंच गया और पेड़ काटने का विरोध किया।