चुनाव जीतने के लिए Congress प्रत्याशी ने फकीर से खुद को मरवाई थीं चप्पलें, मतगणना में ऐसा रहा रिजल्ट
पारस सकलेचा ने सड़कों पर घूमने वाले एक मुस्लिम फकीर से चप्पल मारने की दुआ ली। सकलेचा को उम्मीद थी कि इस टोटके से वो चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि वे बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं।
रतलाम: (Congress) एमपी के विधानसभा रिजल्ट में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की और राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 163 सीटें जीती। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। वही इस चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे रहे जिन्होंने चुनाव जीतने के लिए खूब टोटके किए और इन टोटकों के कारण खूब सुर्खियां बटोरी। ऐसा एक नाम रतलाम शहर से सामने आया था।
दरअसल, रतलाम शहर विधानसभा के (Congress) कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने वोटिंग से एक दिन पहले चुनाव जीतने के लिए खुद को एक फकीर से चप्पलें मरवाईं थी। पारस सकलेचा ने सड़कों पर घूमने वाले एक मुस्लिम फकीर से चप्पल मारने की दुआ ली। सकलेचा को उम्मीद थी कि इस टोटके से वो चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि वे बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं।
आपको बता दें कि चुनाव बीत जाने के बाद सकलेचा को फकीर द्वारा चप्पलें मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो खुद सकलेचा के समर्थकों ने वायरल किया है। क्योंकि सकलेचा भाजपा के चेतन्य कश्यप से 60708 वोटों के बड़े अंतर से हार गए हैं।
दरअसल, जावरा रोड पर घूमने वाले फकीर कमाल रजा के बारे में स्थानीय लोगों को का कहना था कि अगर वे किसी को चप्पल मारकर आशीर्वाद दे दें तो मार खाने वाले की इच्छा पूरी हो जाती है। इसी वजह से सकलेचा फकीर से पिटने के लिए खुद नई चप्पलें लेकर गए थे। उन्होंने अपने थैले से नई चप्पल निकाल कर फकीर के हाथ में चप्पलें थमाईं, जिसके बाद फकीर ने सकलेचा के मुंह, हाथ, पीठ पर कई बार चप्पल मारी थी।