अपराधछत्तीसगढ़
Trending

वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की Smuggling कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के एंटी पोचिंग टीम ने तस्करी कर रहे तीन लोगों को भेजा जेल

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

गरियाबंद:- (Smuggling) वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 27.11.2023 को गुप्त सूचना मिली कि उड़ीसा राज्य के ग्राम चकामाल निवासी के द्वारा छ.ग. बिरीघाट के पास एक नग तेन्दुआ खाल कि खरीदी-बिक्री दिनांक 27.11.2023 को दोपहर के समय होना है।

विज्ञापन

सूचना के आधार पर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद तत्काल प्रभाव में आकर दिनांक 27.11.2023 को विरीघाट चौक के पास तेन्दुआ खाल सहित (1) कार्तिक पिता धनसिंग पीड़ उम्र 51 वर्ष (2) गौरांग पिता कार्तिक पीड़ उम्र 24 वर्ष (3) उपेन्द्र पिता श्रीधर हस उम्र 22 वर्ष ग्राम चकामाल (उड़ीसा) आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने के लिए इंदागाव (धुरयागुडी) परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया है।

जिसके विरूद्ध पी.ओ.आर नंबर 179/05 दिनांक 28.11.2023 के तहत वन अपराध पंजीबध्द कर लिया गया है। उनके विरुध्द वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्यवाही कर दिनांक 29.11.2023 को माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यवाही मे गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदती (मनपुर) श्री सुशील सागर परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुडी) बफर श्री चन्द्रबली ध्रुव उपवनक्षेत्रपाल एन्टीपोचिंग प्रभारी उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, राकेश मारकंडेय चुरामन घृतलहरे, ओमप्रकाश राव फलेश्वर दीवान, ऋषि ध्रुव, भूपेन्द्र भेडिया, विरेन्द्र कुमार घुट कविन्द्र मिश्रा. हेमन्त राजपूत हीरा भूआर्य बनिता यादव जानकी बाई राजपूत का विशेष योगदान रहा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button