जयपुर: (BJP) राजस्थान में चुनावों के दौरान जोधपुर जिले के फलौदी का सट्टा बाजार सटीक आंकलन करता आया है। ऐसा माना जाता है कि फलोदी सट्टे बाजार का आंकलन काफी हद तक सही होता है।
हाल ही में सट्टा बाजार के एक सटोरिये ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि, चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान का यह प्रतिशत 2018 में राजस्थान में हुई कुल वोटिंग 74.06% से अधिक है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इतना तो तय है कि राजस्थान में मतदान का प्रतिशत पिछली बार से कहीं ज्यादा रहा है। लेकिन, सवाल है कि सट्टा बाजार इसे किस रूप से देख रहा है?
अगर दोनों चुनावों में राजस्थान में हुए कुल मतदान का प्रतिशत और उसकी तुलना राजस्थान के सट्टा बाजार के दोनों चुनावों की भविष्यवाणियों और पिछले चुनाव के नतीजों से करें तो इस बार के चुनाव परिणाम को लेकर काफी कुछ अंदाजा लग सकता है।
राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार देश भर में चुनावी भविष्यवाणियों समेत अन्य अनुमानों के लिए मशहूर है। शनिवार को शाम 5 बजे तक जब 68.24% वोटिंग हुई थी, तभी एक ब्रोकर ने वन इंडिया को नाम नहीं बताने की शर्त पर दावा किया था कि पलड़ा बीजेपी के पक्ष में भारी लग रहा है।
उसने कहा था कि 70% से ज्यादा मतदान हुआ तो बीजेपी 130 से लेकर 132 सीटें जीत सकती है। उसके मुताबिक 70% वोटिंग की स्थिति में भी भाजपा कम से कम 120 सीटें जीत सकती है। लेकिन, अगर उसके भविष्यवाणी पर यकीन करें तो 74.13% मतदान का मतलब है कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आंधी चल रही है।