रायपुर: (CM Baghel) छत्त्तीसगढ़ में भाजपा को शानदार जीत हासिल हुई है। भाजपा ने इस बार के चुनाव में खुद के पुराने आंकड़ों से आगे बढ़कर रिकॉर्ड 54 सीटें हासिल की है। पार्टी के भीतर अब नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा का दौरा जारी है। भाजपा प्रदेश के प्रमुख अरुण साव दिल्ली के दौरे पर है।
बताया जा रहा है कि एक दो दिनों के भीतर प्रदेश के नए सीएम का नाम तय कर लिया जाएगा।वही इसके उलटे कांग्रेस को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा प्रदर्शन किया और पूरी पार्टी महज 35 सीटों पर ही सिमट गई। सबसे चौंकाने वाली बात रही कि इस बार के चुनाव में मंत्रिमंडल के नौ सदस्य भी अपनी सीट नहीं बचा पाए।
इस अप्रत्याशित नतीजों के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू हो चुका है। हार की वजहों को तलाशने दिल्ली में बैठक आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक़ 8 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में पूर्व सीएम (CM Baghel) भूपेश बघेल शामिल होंगे। पूर्व सीएम के अलावा प्रभारी कुमारी सैलजा और दीपक बैज भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। पूरी बैठक में बड़े नेताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संसद राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे।