अपराध
Trending
फटी रह गई पुलिस की आंखे, जब कार से निकले नोटों के बंडल, गिनते गिनते थक गए अधिकारी
पुलिस ने आज गाचीबोवली में एक कार से 5 करोड़ की बेहिसाब नगदी जब्त किए है।
रंगारेड्डी: तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी बीच पुलिस ने आज गाचीबोवली में एक कार से 5 करोड़ की बेहिसाब नगदी जब्त किए है।
हालांकि अभी तक कैश की गिनती नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए कैश का मूल्य पांच करोड़ है। वहीं इतनी बड़ी रकम बरामद करने के बाद पुलिस ने आईटी विभाग को कैश सौंप दिया है। अब इस मामले में आईटी विभाग आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं माना जा रहा है कि इन रुपयों का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए भी किया जा सकता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।