उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending
पिछले 532 दिनों से लखनऊ में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी धरना (Teachers Protest) दे रहे हैं।
लखनऊ: (Teachers Protest) उत्तरप्रदेश लखनऊ मे अभ्यर्थी धरने पे हैं, अपनी मांगों को लेकर कभी ये अभ्यर्थी बाबा के तो कभी डिप्टी CM या विभागीय मंत्री के दरवाजे पर जाने के लिए कदम बढ़ाते हैं । गाहे-बगाहे ये भाजपा कार्यालय पहुंचकर भी अपनी गुहार लगाते हैं। मगर, इन्हें कभी जाने नहीं दिया जा रहा है। हर बार इन्हें रास्ते से उठाया जाता है और इको गार्डन भेज दिया जाता है।
आज ये अभ्यर्थी विधानसभा घेराव करने के लिए फिर से निकले थे। लेकिन, डरपोक भाजपा सरकार ने एक बार फिर पुलिस को आगे कर दिया और इन्हें उठाकर इको गार्डेन भिजवा दिया। आखिर इन अभ्यर्थियों की गुहार ये सरकार क्यों नहीं सुन रही है l