रांची: (satta)झारखंड की राजधानी रांची से सटोरियों का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां जुआरियों के साथ पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि जो पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़ाए वो दरअसल सीएम आवास में तैनात हैं। प्रदेश के सीएम बाबूलाल मरांडी ने इस मामले पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए एक्स हेंडल पर वर्तमान सीएम हेमंत सोरने पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।
बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि जिस राज्य का मुखिया सुबह से रात तक बस चोरी और हेरा फेरी का गोरख धंधा करने में लगा हो, वहां ठीक उसके नाक के नीचे काम करने वालों को ऐसा अपराध करने का ऑक्सीजन मिलता रहता है। जब बॉस ही राज्य के साथ रोज जुआ खेले तो चेले क्यों पीछे हटेगे? उन्होंने आरोप लगाते हुए अंत में लिखा है कि साथ ही साथ यह भी पता लगाना जरूरी है कि इस जुआ से होने वाली आमदनी का पैसा ऊपर कहां तक जाता है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह मामला राजधानी रांची के गोंदा थाना इलाके की पुलिस लाइन का है। बताया जा रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। मिली सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान जुआ खेल रहे जुआरियों को लाखों रुपए के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।