वर्ल्ड कप 2023 की हार के बाद रोहित शर्मा छोड़ेंगे कप्तानी, हार्दिक पांड्या को मिल सकती है जिम्मेदारी
वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद अब रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ देंगे।
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों को निराश होना पड़ा है। 10 मैचों में लगातार जीत के बाद फाइनल में मिली हार पूरे देश के लिए एक सदमे से कम नहीं था। मैच के दौरान राहित शर्मा की ओर से लिए गए कई कड़े फैसलों को हार की वजह मानी जा रही है, जैसे मोहम्मद सिराज से बॉलिंग नहीं करवाना, सूर्य कुमार यादव को रूककर खेलने के लिए कहना और बहुत कुछ। वहीं, अब ये कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा जल्द ही कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं।
सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद अब रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ देंगे। इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा हो रही है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब अगर समय रहते मिल जाए तो बढ़िया। वैसे भी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए नए एक्सपेरिमेंट करने, नए खिलाड़ियों को आजमाने और नए कप्तान की हाथों में कमान सौंपने का भी यही मौका है।