रायपुर: भाजपा नेता (RAJESH MUNAT) राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है l उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही थी, जनहित में काम नहीं की l अगर काम करती तो सरगुजा से लेकर बस्तर की सीटों में एकतरफा निर्णय नहीं आता l जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए था, इसलिए भाजपा को चुना.
पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक (RAJESH MUNAT) राजेश मूणत ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा बसाया था, वही उजड़ रहे हैं l प्रशासन यह चिन्हित करें कि कब्जाधारी कौन हैं l उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी l
RAJESH MUNAT ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सरकारी बंगला देने में देरी कर दी l तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी मंडल ने बंगला अलॉटमेंट करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने महीनों तक बंगला नहीं दिया l जो बंगला दिया वह थर्ड क्लास का था l मंत्रियों को सुरक्षा देने से भी मना कर दिया, लेकिन अभी मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट कर दिया गया है l