रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया। प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य अपराधों के कुल 247 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया !
195 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई । अलग-अलग थानों में कुल 06 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 16 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 02 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही 13 स्थायी वारंट एवं 15 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की गई।