उदयपुर: उदयपुर के वल्लभनगर में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने मंगलवार को जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए इसे देश का ‘एक्स-रे’ बताया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा,’अगर यह पता नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है तो हम भागीदारी की बात कैसे करेंगे।’
रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का चेहरा पूरे दिन टीवी पर दिखता है क्योंकि वो अडाणी-अंबानी को आपका पैसा देते हैं। उन्होंने कहा, ‘आपने कभी किसी किसान, मजदूर को टीवी पर देखा है, नहीं। आपको शाहरुख खान दिख जाएगा, ऐश्वर्या राय दिख जाएंगी, क्रिकेट मैच दिख जाएगा, किसान नहीं दिखने वाला।
उत्तराखंड में, जमीन के नीचे उधर मजदूर फंसे हुए हैं। 24 घंटे मीडिया क्रिकेट की बात कर रही है क्या यह अच्छी बात है।दो मिनट हमारे मजदूरों को भी दे दो। मीडिया में 24 घंटे नरेंद्र मोदी का चेहरा आता है। क्यों आता है? टीआरपी बढ़ती हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी जी इनका काम करते हैं। अडाणी-अंबानी जी- मोदी जी बहुत अच्छा सौदा हैं। नरेंद्र मोदी जी जीएसटी का पैसा उधर भेजते हैं और वो इनका चेहरा इधर दिखाते हैं।’