Police personnel took out flag march: नगर भ्रमण करते हुए पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
महासमुंद जिले के सभी थानों और चौकी के प्रमुख सड़कों व गलियों में पुलिस टीम द्वारा भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया
महासमुंद 🙁Police personnel took out flag march)पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन मे निष्पक्ष व निर्भीक मतदान हेतु प्रोत्साहित करने और कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। महासमुंद जिले के सभी थानों और चौकी के प्रमुख सड़कों व गलियों में पुलिस टीम द्वारा भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आगामी मतदान को देखते हुए तथा शांति एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से महासमुंद शहर की प्रमुख सड़कों एवं गलियों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
महासमुंद शहर मे उक्त फ्लैग मार्च का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे ने किया जिनके साथ एसडीओपी महासमुंद मंजूलता बाज़, डीएसपी अजाक अजय शंकर त्रिपाठी, डीएसपी ट्रैफिक घनेन्द्र ध्रुव, रक्षित निरीक्षक दीप्ति गुमास्ता, थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र राठौड़ तथा अर्धसैनिक बल के अधिकारी व जवान व नगरसेना के लगभग 200 अधिकारी एवं जवान सम्मिलित हुए।
कोतवाली महासमुंद के अतिरिक्त सरायपाली, बसना पिथौरा, बागबाहरा, साकरा, सिंघोड़ा, कोमाखान, खल्लारी, तुमगांव, पटेवा व तेंदुकोना सहित जिले के समस्त थाना क्षेत्र में आज फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें संबंधित थानों के जिला पुलिस बल के अधिकारीगण तथा अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व जवान सम्मिलित हुए।