महासमुंद: (PM Modi Speech in Mahasamund)छत्तीसगढ़ में 17 नंवबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार राष्ट्रीय नेताओं का धुंआधार दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर है।
उन्होंने आज मुंगेली में जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद महासमुंद में शंखनाद करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह, लता उसेड़ी, चंद्रशेयर साहू मंच पर मौजूद रहे। पीएम मोदी को राऊत की लाठी, टोपी और जैकेट पहनाकर कर स्वागत किया।
जिसके बाद पीएम मोदी ने माता खल्लारी का प्रणाम किया और जय जोहार कह कर अपनी भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने महासमुंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की वोटिंग ने कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे को फोड़ दिया है।
सभी कह रहे है कि भाजपा आवत हे। जनता 30 प्रतिशत वाले कका का जाना पक्का कर रही है। जब भाजपा सरकार आएगी तब विकास होगा, जिसका छत्तीसगढ़ को अधिकार है।
मोदी ने कहा कि हमने 4 करोड़ घर बनाकर दिए है, यहां जब तक भाजपा सरकार थी तब तक सब ठीक था। छत्तीसगढ़ में बिताए दिनों को याद किया, कहा कि मुझे लगता था की मुझे छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करना चाहिए और मैने किया। पहले चरण में उनका सूपड़ा साफ हो गया है, मुझे इस बात की संतुष्टि हैं कि यहां भाजपा की सरकार आएगी तो मैं गरीबों को आवास दे सकता हूं।