श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दरबार पहुंचे PM Modi, देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए की प्रार्थना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पिछले तीन दिनों से तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।सोमवार सुबह तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अचर्ना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पिछले तीन दिनों से तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरे के बीच में वह तिरुमाला पहुंचे। वहां हुए उनके गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम मोदी ने आभार भी जताया।
पीएम मोदी ने सोमवार सुबह तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अचर्ना की। श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पीएम मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शन की सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की है। पीएम मोदी काफी देर तक मंदिर में रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी का रोड शो शाम 4 बजे शुरू होगा और आरटीसी क्रॉसरोड से शुरू होकर काचेगुड़ा क्रॉसरोड तक जाएगा। इससे पहले दोपहर 12 बजे मोदी महबूबाबाद और 2 बजे करीमनगर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।