अपराधछत्तीसगढ़
Trending

सददु की शराब दुकान मे चल रही है Over Rating

विज्ञापन

रायपुर : रायपुर के सददु क्षेत्र मे संचालित शराब दुकान मे सुपरवाइजर द्वारा शराब को ओवर रेट (Over Rating) मे बेचा जा रहा है। उक्त क्षेत्र के ग्राहकों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से 130 रुपए की गोवा शराब को 140 रुपए मे बेचा जा रहा है और सुपरवाइजर द्वारा अवैध रूप से कोचिया को भी शराब बेचा जा रहा है।

विज्ञापन

लगातार मिल रही शिकायतों से आबकारी विभाग की कानों मे जु नहीं रेंग रही है, इनके ऐसे करतूत से प्रतीत होता है कि इन जैसे सुपरवाइजर और सेलसमेनो को आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त है। तभी इनपर आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button