दिल्ली: (IPL 2024) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सिर एक बार फिर आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप सज गई है। किंग कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में 83 रनों की नाबाद पारी खेली l
IPL 2024 दरअसल, बीते दिन आरसीबी और केकेआर के बीच मैच खेला गया। इस मैज में आरसीबी को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में आरसीबी को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने आए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेदों में 83 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है। इस पारी के दम पर विराट कोहली के आईपीएल 2024 में 3 मैचों में 181 रन हो गए हैं l
वहीं बात पर्पल कैप की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा तेजी से इस रेस में आगे बढ़ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में 2 विकेट चटकाने के बाद हर्षित आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह अभी तक इस सीजन 2 मैचों में 5 विकेट चटका चुके हैं। इस सूची के शीर्ष पर बैठे चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से मात्र वह एक विकेट पीछे l