अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाएंगे Shreyas Iyer..! प्लेइंग 11 में होंगे शामिल
श्रेयस टीम में वापसी करते हैं और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो संभावना जताई जा रही है कि, तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ेगा।
गुवाहाटी: (Shreyas Iyer)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं अब खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।
बता दें कि , वर्ल्ड कप के फ़ाइनल के बाद श्रेयस को एक हफ्ते का आराम दिया गया था, लेकिन रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले अंतिम दो मुकाबलों के लिए श्रेयस टीम में वापसी करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
अगर श्रेयस टीम में वापसी करते हैं और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो संभावना जताई जा रही है कि, तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ेगा। शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी, जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है। इस मुकाबले को देखने को लिए स्टेडियम में लगभग 40 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद है।
बता दें कि, शुरूआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया के टॉप आर्डर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं। पूरा वर्ल्ड कप प्लेइंग 11 से बाहर बैठे ईशान किशन भी अच्छी फॉर्म में है। ईशान ने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े हैं।
वहीं रिंकू सिंह दोनों मैचों में निचले क्रम में उम्दा पारियां खेलकर इस प्रारूप में फिनिशर की भूमिका पर खरे उतरने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी नजरें टी20 वर्ल्ड कप से पहले छठे स्थान पर अपनी जगह पक्की करने पर टिकी हैं।