Mp BJP Sankalp Patra : भोपाल-इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में लागू होगा सुशासन व कानून व्यवस्था, बीजेपी ने घोषणा पत्र में किया बड़ा वादा
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नए परिसर का निर्माण करते हुए भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे
(Mp BJP Sankalp Patra)मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राष्ट्रीेय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि संकल्प पत्र से पहले सभी को दीपावली की बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ मेनिफोस्टो की महत्वा घटती गई है क्योंकि राजनीतिक दलों ने घोषणा पत्र के जरिए झूठ बोला है। बीजेपी का काम है सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी देकर घोषणाएं पूरी कराना।
बीजेपी के इस घोषणा पत्र में हर वर्गों के को फोकस किया गया है। उसमें किसानों से लेकर तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए भी बड़ा वादा शामिल है। साथ ही सुशासन एवं कानून व्यवस्था का भी वादा किया गया है।
सुशासन एवं कानून व्यवस्था
1. कमिश्नर प्रणाली का विस्तार करते हुए भोपाल एवं इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में लागू करेंगे।
2. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नए परिसर का निर्माण करते हुए भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे।