MP Assembly Election 2023 Update : एमपी में दिग्गजों का दौरा, शिवपुरी में अमित शाह तो बालाघाट में सभा को संबोधित कर रहे मल्लिकार्जुन खड़गे
एमपी में अमित शाह ,मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे सभा को संबोधित!!!
(MP Assembly Election 2023 Update) पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं को साधने राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। बस्तर को साधने के लिए चार नवंबर को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। इसी बीच शिवपुरी में गृहमंत्री अमित शाह और बालाघाट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभा को संबोधित कर रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी भी रतलाम पहुंचने वाले हैं।
प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को रतलाम में रैली को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 2.45 बजे रतलाम के बंजली ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर 3.45 बजे प्रधानमंत्री रतलाम से रवाना होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज एमपी में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। खरगे आज कटंगी और शहपुरा में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल होंगे। वे सुबह 10:30 बजे कटंगी जिला बालाघाट पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे कटंगी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12:00 बजे कटंगी से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:45 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी में आगमन होगा। दोपहर 1:00 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:00 बजे शहपुरा से प्रस्थान करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह आज ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर चार जनसभाएं करेंगे। पहली जनसभा करैरा में दोपहर 12.30 बजे होगी, दोपहर बाद 2.55 बजे पिछौर में जनसभा करेंगे, यहां से श्योपुर पहुंचेंगे और शाम 4.05 बजे श्योपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह ग्वालियर लौटेंगे यहां ग्वालियर विधानसभा के इंटक मैदान पर सभी प्रत्याशियों के समर्थन में शाम 7.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।