राजनीति
Trending
Mohammed Shami ने बताया ‘PM मोदी की मौजूदगी से बढ़ा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास’….हार के बाद लगाया था गले
मैच के बाद प्रधानमंत्री हुई मुलाकात से जुड़े सवाल पर शमी ने कहा 'उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है।
अमरोहा: क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत के हार के बाद जहाँ एक तरफ विपक्षी दल PM नरेंद्र मोदी को पनौती बताने में जुटे है तो वही भारत के स्टार तेज गेंदबाज ने कहा है कि पीएम की मौजूदगी से उनका मनोबल बढ़ा है। मोहम्मद शमी Mohammed Shami ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही है। गौरतलब है कि विश्वकप के व्यस्त कार्यक्रम के बाद सभी दुसरे खिलाडियों की तरह मोहम्मद शमी Mohammed Shami भीअपने घर अमरोहा लौटे है। इससे पहले उन्होंने अपने माँ के साथ भी फोटो खिंचाई थी।
मैच के बाद प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात से जुड़े सवाल पर शमी ने कहा ‘उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है। यह बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि मनोबल गिर जाता है, तब अगर आपके PM साथ होते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।