छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

Modi की गारंटी, नई सरकार बनने के बाद क्या अपने वादे पूरे करेगी BJP

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का एक बड़ा वादा किया था। बीजेपी ने कहा था कि हम यह घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में जारी कर रहे हैं और प्रदेश में सत्ता आने के बाद किए गए इस वादे को पूरा करके दिखाएंगे।

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

रायपुर: (Modi) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत हासिल कर ली है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचंड बहुमत हासिल किया है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो  यहां चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन

वहीं बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ भगवा को लहराकर जबरदस्त जीत हासिल की। प्रदेश में (Modi) अब नई सरकार बनने के बाद चारों तरफ भाजपा का ही डंका बज रहा है। ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में जश्न मना रहे हैं। लेकिन अब यह सवाल उठता है कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद बीजेपी अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करती है या नहीं l

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का एक बड़ा वादा किया था। बीजेपी ने कहा था कि हम यह घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में जारी कर रहे हैं और प्रदेश में सत्ता आने के बाद किए गए इस वादे को पूरा करके दिखाएंगे। अब समय आ गया है कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करें। एक नजर आप भी देखें (Modi) मोदी की गांरटी और बीजेपी के वादों का संकल्प पत्र।

  • 500 रुपये में गैस का सिलेंडर का वादा
  • छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना का ऐलान
  • छत्तीसगढ़ शक्ति पीठ को उत्तराखंड के तर्ज पर विकसित करने का ऐलान
  • कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर करने का दावा
  • किसानों को एकसाथ भुगतान करने का ऐलान
  • धान खरीदी से पहले बारदान देने का ऐलान
  • हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने का वादा
  • महतारी वंदन योजना की शुरूआत करने का ऐलान
  • 2 साल में 1 लाख खाली पदों में होगी भर्ती करने का ऐलान
  • 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर घर बनाने का ऐलान
  • तेंदुपत्ता संगग्रहण 5500 रुपये प्रति मान बोरा, 4500 रुपये का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को देने का वादा
  • चरण पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च करने का ऐलान
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से करने का ऐलान
  • भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कटोर जांच करने का ऐलान
  • नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने का वादा
  • एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर एससीआर बनाने का वादा
  • रायपुर में इनोवेशन हब, 6 लाख से ज्यादा रोजगार देने का वादा
  • रानी दुर्गावती योजना शुरू करने का ऐलान
  • कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस देने का वादा
  • एम्स से तर्ज पर हर लोक सभा क्षेत्र में CIMS बनाने का ऐलान
  • इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर से शुरु करने का वादा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button