Maurya’s controversial statements:स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर पार्टी के नेता ही खफा, सपा नेता आईपी सिंह ने कही ये बात
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अक्सर ही अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। दीपावली पर्व पर माता लक्ष्मी के अपमान को लेकर सपा नेता एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। मौर्य के माता लक्ष्मी को लेकर अपमानित बयानबाजी पर अन्य पार्टियों के नेताओं के अलावा सपा नेताओं ने भी नाराजगी जताते है।
सपा नेता व पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है, “5 वर्ष बीजेपी में आप कैबिनेट मंत्री रहे तब मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे। आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं अपने को सनातनी बताती हैं कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़ती। कम से कम आप अपने बेटे-बेटी को समझा लेते। पार्टी को नुकसान पहुंचाना बन्द करिए। ये आपके निजी विचार हैं
समाजवादी पार्टी से इसका दूर-दूर तक मतलब नहीं। समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने 5 Nov को बाबा केदारनाथ के दर्शन करके लौटी हैं। समाजवादी पार्टी की हिन्दू धर्म में पूरी आस्था है।