मध्यप्रदेशराजनीति
Trending

रुझानों में BJP को बहुमत; इतने सीटों पर चल रही आगे, जानें भोपाल, राजगढ़, देवास में कौन आगे

प्रदेश के राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा सीटों के 4 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

(BJP) मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह 8:00 बजे से मतगणना जारी है। इस बीच अब रूझान आना शुरू हो गया है। प्रदेश के राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा सीटों के 4 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

विज्ञापन

वहीं भोपाल से बीजेपी को भारी बढ़त देखने को मिल रही है। इधर देवास जिले की 5 विधानसभा सीटों के साथ अन्य विधानसभा के क्या हाल, ये जानते हैं।

ब्यावरा विधानसभा से 4 राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी 633 मतों से आगे…
BJP-19522
CON-20155

नरसिंहगढ़ विधानसभा से 5 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा 7467 मतों से आगे…
BJP- 27638
CON-20171

सारंगपुर विधानसभा से 3 राउंड के बाद प्रत्याशी गौतम टेटवाल 5629 मतों से आगे
BJP-16112
CON- 10483

खिलचीपुर विधानसभा से 4 राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह 377 मतो से आगे
BJP -18416
CON- 18793

देवास जिले की 5 विधानसभा सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे
देवास में BJP की गायत्री राजे पंवार आगे
हाटपिपल्या में बीजेपी के मनोज चौधरी आगे
सोनकच्छ से बीजेपी के राजेश सोनकर आगे
बागली से बीजेपी उम्‍मीदवार मुरली भंवरा आगे
खातेगांव में बीजेपी के आशीष शर्मा आगे

भोपाल से बीजेपी को भारी बढ़त
कांग्रेस के कब्जे वाली दक्षिण पश्चिम में बीजेपी आगे
उत्तर सीट से कांग्रेस के आतिफ अकील 1877 वोट से आगे
मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद 3766 वोट से आगे
गोविंदपुरा से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर 9346 वोट से आगे
हुजूर से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 6182 वोट से आगे
बैरसिया से बीजेपी प्रत्याशी विष्णु खत्री 1152 वोट से आगे
दक्षिण पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी भगवान दास सबनानी 3506 आगे
रुझानों में मध्‍य प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत हासिल हो गया है.

क्या है दिग्गजों के हाल

  • CM शिवराज 21197 वोट से आगे
  • डॉ. नरोत्तम मिश्रा 2243 वोट से पीछे
  • गोपाल भार्गव रहली विधानसभा सीट से आगे
  • प्रह्लाद पटेल आगे
  • नरेंद्र सिंह तोमर आगे
  • फग्गन सिंह कुलस्ते आगे
  • कैलाश विजयवर्गीय आगे
  • रीति पाठक आगे
  • गणेश सिंह आगे
  • राकेश सिंह आगे

बैतूल

विधानसभा – बैतूल
राउंड – 6
में लीड- 6873 से भाजपा

विधानसभा – आमला
राउंड -5
मौजूदा राउंड में लीड-237 से कांग्रेस

विधानसभा – घोड़ाडोंगरी
राउंड – 3

मौजूदा राउंड में लीड- 2541से भाजपा

विधानसभा – मुलताई
राउंड -3
मौजूदा राउंड में लीड- 4477 से भाजपा

विधानसभा – भैंसदेही
राउंड -4
मौजूदा राउंड में लीड- 1496 से बीजेपी आगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button