मध्यप्रदेशराजनीति
Trending

Madhya Pradesh Bjp Ghosna Patra : मध्यप्रदेश में भाजपा का घोषणा पत्र जारी, किसानों के लिए किया बड़ा वादा

विधानसभा चुनाव के लिए सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी का संकल्प पत्र तैयार किया गया है। 

विज्ञापन

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Bjp Ghosna Patra) में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिंटो हॉल में भाजपा का संकल पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी का संकल्प पत्र तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष जयंत मलैया , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी मौजूद रहे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसी के साथ जनता को लुभने के लिए कई बड़े वादे किए हैं। बीजेपी ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी है। इस बार राज्य की जनता के लिए बीजेपी जो वादे लेकर आई है उसमें किसानों से लेकर तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए भी बड़ा वादा शामिल है।

बता दें कि बीजेपी अपने इस ‘संकल्प-पत्र’के जरिए कांग्रेस के घोषणापत्र का जवाब दिया है। इसमें महिला, युवा, बुजुर्ग , किसान आदिवासियों पर खास फोकस किया गया है। इसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद-बीज जैसे तमाम मुद्दे भी शामिल किए गए हैं

बीजेपी की घोषणा पत्र में क्या है खास, देखें यहां…

  • 5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे
  • मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे
  • लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा
  • एमएसपी के साथ बोनस ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे
  • पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक ₹12,000 देंगे
  • तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4,000 प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे
  • गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे
  • सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा
  • प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा
  • प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button