दिल्लीस्वास्थ्य
Trending

Launched AI based Phone App: कैंसर मरीजों के लिए AIIMS ने उठाया बड़ा कदम

विज्ञापन

दिल्ली: (Launched AI based Phone App) दिल्ली एम्स ने कैंसर के मरीजों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट फोन ऐप – UPPCHAR लॉन्च कर मरीजों के लिए एक नया कदम उठाया है। यह एक एआई बेस्ड हेल्थ केयर ऐप है। इसके जरिए कैंसर के मरीज के हेल्थ का खास ध्यान रखा जाएगा।

Launched AI based Phone App ICMR के सहयोग से एम्स द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह संकेत दिया गया है, जिसमें तृतीयक देखभाल में उपशामक देखभाल प्राप्त करने वाले उन्नत कैंसर रोगियों के बीच चिकित्सा पालन और ज्ञान पर बुकलेट-आधारित शिक्षा के साथ-साथ पारंपरिक नुस्खे के साथ ऐप की प्रभावशीलता की तुलना की गई है। कैंसर के मरीज के इलाज के लिए अब AI का इस्तेमाल किया जाएगा l

बता दें AI कैंसर को ट्रीट करने में डॉक्टर्स की जगह नहीं लेगा, मगर उनकी मदद कर कैंसर के पेशेंट को ट्रीट करने में मदद करेगा। AI कई सारे हेल्थ रिकॉर्ड अपने पास रखता है जैसे- पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और क्लिनिकल डिटेल्स l जिसके बाद पेशेंट का जीनोमिक सिस्टम पर अपलोड किया जाता है। यह कैंसर की हिस्ट्री देखने के साथ-साथ ट्रीटमेंट का रिजल्ट भी दिखाता है। जितना डेटा AI के पास जमा होगा वह उतना ही अच्छा रिजल्ट देगा l

AI के जरिए कैंसर का ट्रीटमेंट किया जाता है। AI से आप कैंसर के फर्स्ट स्टेज का पता लगा सकते हैं । भारत मे हर साल कैंसर से 8 लाख लोगों की मौत होती है। देर से कैंसर का पता चलने के 80 प्रतिशत मामले मे 20 प्रतिशत लोगो की ही जान बच पाती है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button