अपराधबिहार

Journalist को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क दुर्घटना में हुई मौत

औरंगाबाद जिले के आईटी सेल के जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता श्री बब्लू पासवान जी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। पार्टी के लिए बड़ी क्षति है।

विज्ञापन

औरंगबाद: (Journalist) अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 40 वर्षीय पत्रकार की दर्दनाक मौत हो गई l मामला ओबरा थन छेत्र के औरंगबाद मे रंजीवन बिगहा के समीप का है l जहां एक अगज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया l पत्रकार की पहचान ओबरा थन छेत्र के बिदशनपुर गाँव निवासी बृजमोहन पासवान के पुत्र बबलु कुमार के रूप मे हुई है l जानकारी के अनुसार बबलु सात वर्षों से पत्रकारिता के छेत्र में अपना योगदान से दे रहा था l गुरुवार को सदर असटपताल में रक्त दान करने गया हुआ था l

विज्ञापन

इसके बाद वह ओबरा स्थित अपने किसी काम को निपटाकर घर लौट रहा था तभी उस जगह पे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे घंटों सड़क किनारे पड़ा रहा , लेकिन राहगीरों की जब उस पर नजर पड़ी तो आनन-फानन मे उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा मे भर्ती करवाया गया l जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button