(Hero Moto Chairman Pawan Munjal)ईडी ने मुंजाल के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों की तलाशी ली है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापामारी हुई है।
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत यह छापेमारी की गई है। यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित मुंजाल के परिसरों पर की गई है। यह जांच राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की एक शिकायत के चलते हो रही है। यह शिकायत कथित रूप से मुंजाल के करीबी व्यक्ति के खिलाफ है। इस व्यक्ति की अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में जांच की गई थी।
इस छापेमारी के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर मंगलवार दोपहर 4.26 फीसदी या 136.45 रुपये की गिरावट के साथ 3067.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।