छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

पूर्व मंत्री Mahesh Gagra ने हार के बाद कलेक्टर और एसपी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- जनादेश को कूचलने का किया काम, अब सत्ता में भाजपा है, होगी CBI जांच

भाजपा कार्यालय में पत्रवार्ता कर (Mahesh Gagra) महेश गागड़ा ने कहा कि कलेक्टर कटारा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की गरिमा को तार-तार करने का काम किया है l

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बीजापुर: (Mahesh Gagra) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के आए परिणाम से हर कोई चौंक गया है l पूरे 90 विधानसभा सीटों में प्रचंड बहुमत से भाजपा ने 5 साल के वनवास के बाद सत्ता में वापसी की है l भाजपा ने 54 सीटों में जीत हासिल किया है l कांग्रेस 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीती है l

विज्ञापन

वहीं इस में कई दिग्गज नेता भी मात खाए हैं l जिसमें से एक पूर्व (Mahesh Gagra) मंत्री महेश गागड़ा भी है. 2018 में मिली हार के बाद महेश गागड़ा फिर से 2023 के चुनावी मैदान में थे l जहां गागड़ा को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने 2706 वोटों से हराया है l जिसको लेकर गागड़ा ने अपने हार का ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ा और पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया है l

चुनाव परिणाम के बाद भाजपा कार्यालय में पत्रवार्ता कर (Mahesh Gagra) महेश गागड़ा ने कहा कि कलेक्टर कटारा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की गरिमा को तार-तार करने का काम किया है l उन्हें चुनाव लड़ने में दिलचस्पी है तो निःसंकोच यहां बस जाए और चुनाव लड़े, तब जनता बताएगी l गागड़ा ने कहा कि आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले से ही भाजपा कलेक्टर-एसपी के कृत्यों के मद्देनजर इन्हें चुनाव से पृथक रखने की मांग निर्वाचन आयोग से कर रही थी l

कलेक्टर के विरूद्ध भाजपा के पास ढेरों सबूत है. जिसमें पंचायत सचिव से लेकर अधीक्षकों की बैठक लेकर उन पर कांग्रेस के पक्ष में काम करने का दबाव डाल रहे थे l भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अफसर से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी l

अधीनस्थ अफसर-कर्मियों पर ना सिर्फ दबाव डाला गया था, बल्कि विधायक निवास से तैयार सूची के आधार पर पीठासीन अफसरों को बदलने में कलेक्टर पीछे नहीं थे. इतना ही नहीं बीजापुर पुलिस अधीक्षक के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा का हवाला देते उनका भयादोहन का प्रयास भी किया गया l

गागड़ा (Mahesh Gagra) ने कहा कि चूंकि सत्ता में अब भाजपा है l इसलिए वे सीबीआई जांच की मांग भी करेंगे l कड़ी चेतावनी देते महेश ने कहा कि बीजापुर में पिछले पांच सालों में कलेक्टर के मार्फत डीएमएफ समेत अन्य मदों में जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं, सबकी जांच कराई जाएगी l

जहां भी भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है, जिम्मेदार अफसर-कर्मी कतई बख्शे नहीं जाएंगे l भ्रष्टाचार कर जिले से बाहर जो भी कॉटेज-रिर्सोट बने हैं, जांच की आंच से वहां तक भी पहुंचेगा l गागड़ा(Mahesh Gagra) ने दो टूक कहा कि जिन्होंने कांटा बोया है, उनके हिस्से कांटे ही आएंगे l गागड़ा ने प्रशासन को यह चेतावनी भी दी कि बैक डेट से कोई चेक ना कटे और ना ही किसी तरह की राशि का आहरण हो l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button