Jammu and Kashmir : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर टॉप कमांडर कारी सहित 2 आतंकी ढेर
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन आतंकियों में लश्कर कमांडर कारी भी शामिल है। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान 5 सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर Jammu and Kashmir के राजौरी में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सहित दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार से राजौरी के कालाकोट में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें लश्कर कमांडर कारी भी शामिल है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के लिए भेजा गया था. मारे गए दोनों आतंकी आईईडी बनाने में और उसके संचालन में माहिर थे. इसके अलावा दोनों ही गुफाओं से छिपने के साथ-साथ एक्सपर्ट स्नाइपर भी थे. इस ऑपरेशन के दौरान अब तक सेना के 5 जवान भी शहीद हो चुके हैं।