रायपुर: (Criminals Arrested) आज राजधानी में तीन कुख्यात आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 1 मई 2023 को जिला जज ने दो हमलावरों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किये। प्रस्तुत मामलों के संबंध में, जिला न्यायाधीश रायपुर ने तीनों आरोपियों की सुनवाई पूरी होने के बाद जिला न्यायाधीश ने आदेश पारित किया। कुल पांच अपराधियों के खिलाफ जिला प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गए। उन्हें रायपुर और रायपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने और यात्रा करने पर प्रतिबंध रहेगा l
1. अर्जुन पटले पिता अजहान पटले उम्र 25 वर्ष सकीना मानिकचोरी थाना अभनपुर जिला रायपुर के विरुद्ध थाना अभनपुर में मारपीट, हत्या, डकैती, गुंडागर्दी, अवैध वसूली, अवैध शराब बिक्री एवं अवैध हथियार बिक्री का अपराध दर्ज है। वर्ष 2015 से 2021 अभनपुर में क्राइम ब्रांच में पशुपालन जैसे 9 गंभीर अपराध दर्ज किए गए हैं।
2. लक्ष्मण दीप उर्फ बाबू, पिता प्रकाश दीप, उम्र 25 वर्ष, साकिन काली नगर पुलिस सहायता केंद्र के पास, सिविल लाइन थाना, जिला रायपुर के विरूद्ध वर्ष 2012 से 2012 तक मारपीट, चाकूबाजी, हत्या का प्रयास एवं अवैध हथियार रखने का अपराध दर्ज है। 2023. 8 आपराधिक पुलिस विभागों और सार्वजनिक सेवाओं में गंभीर अपराध दर्ज किए गए।
3. छोटू सोना पिता गणेश सोना 25 वर्ष साकिन जगन्नाथ नगर पंडरी जिला थाना रायपुर के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में वर्ष 2014 से 2022 के बीच क्रूरता, मारपीट, चाकूबाजी, डकैती एवं हानिकारक मादक पेय पदार्थ बेचने का अपराध दर्ज है। . और हथियार रखने जैसे गंभीर अवैध अपराधों की सूचना 10 आपराधिक जांच विभागों और सिविल लाइंस को दी गई।
रायपुर के जिला दंडाधिकारी ने उपरोक्त आरोपियों को संबंधित न्यायालय की अनुमति के बिना रायपुर एवं सीमावर्ती जिलों दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद एवं बलौदा बाजार की सीमा में प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया है।