Construction Of Industrial Corridor Near The ExpressWay : प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने का वादा, एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण का ऐलान
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 साल के लिए क्रियान्वित करते हुए रियायती दरों पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी देने का संकल्प भाजपा ने लिया है। इस संकल्प में मोदी की किसी को भूखा नहीं सोने देने की गारंटी है।
मध्य प्रदेश (Construction Of Industrial Corridor Near The ExpressWay)विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023’ रखा गया है। संकल्प पत्र के नाम से ही संदेश साफ है कि मोदीमय नेतृत्व में भाजपामय मध्य प्रदेश के रास्ते पर भाजपा चुनाव के दंगल में उतरेगी और कांग्रेस को चित करेगी। यह मात्र संकल्प पत्र नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के लिए मोदी की गारंटी है क्योंकि एमपी के मन में मोदी है।
मध्य प्रदेश में 20 साल के भाजपा के शासन और केंद्र में मोदी सरकार के आने के 9 साल के अवसर पर आने वाले भाजपा के इस संकल्प पत्र की पृष्ठभूमि प्रदेश के गतिमान विकास की झलक भी है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 साल के लिए क्रियान्वित करते हुए रियायती दरों पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी देने का संकल्प भाजपा ने लिया है। इस संकल्प में मोदी की किसी को भूखा नहीं सोने देने की गारंटी है।