रायपुर: कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी (Kumari Shailja) कुमारी शैलजा का छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है l कुमारी शैलजा ने कहा, छग में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है l एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेंगी l
आगे कुमारी शैलजा ने कोर कमेटी की मीटिंग को लेकर कहा, मतगणना की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होगी l कांग्रेस पार्टी मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार है l कार्यकर्ताओं से हम लगातार बातचीत कर रहे हैं l बहुमत मिलने पर सीएम को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, बहुमत मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व इस विषय पर फैसला लेगा l ऑपरेशन लोटस जैसी कोई स्थिति नहीं है l
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को अपने एक दिवसीय पारिवारिक प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचे जहां उन्होंने खैरागढ़ से भाजपा के प्रत्याशी विक्रांत सिंह के घर पहुंचकर मुलाकात की l मतगणना से दो दिन पहले पूर्व सीएम के इस प्रवास ने राजनितिक गलियारों में चल रही चर्चा को और तेज कर दिया है l पारिवारिक प्रवास पर खैरागढ़ आए रमन सिंह ज़िला भाजपा कार्यालय भी पहुंचे l जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर जीत अग्रिम बधाई दी l