उत्तराखंड: (CM)उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का आज 17वां दिन है। हर सुबह लोग इस उम्मीद की किरण साथ देख रहे हैं आखिर वो पल कब आएगा जब टनल के अंदर फंसे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे मजदूर बाहर आएंगे। इसी बीच आज फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग पहुंचे, जहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान चल रहा है।
उत्तरकाशी टनल के रेस्क्यू अभियान में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लग पा रही है। इसी बीच आज फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग पहुंचे, जहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान चल रहा है।
बता दें कि कल वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई थी। वहीं, अब सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग जारी है और पाइप को धकेलने के लिए ऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अब तक करीब 2 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है। आशंका है कि अब कोई और नई मिसीबत खड़ी नहीं होगी और आज मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा l