Chhattisgarh: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार के आने के बाद जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अवैध रूप से हो रहे कब्जों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में आज सुबह प्रशासन ने बाजार में किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कब्ज़ा मुक्त किया. इस दौरान तहसीलदार और नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था।
बता दें कि आज अवैध कब्जों पर कार्रवाई के पहले सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को खुद अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित भी किया था. जिसके बाद आज सुबह प्रशासनिक अमला बाजार पहुंचा और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया. कब्ज़ा हटाने आए नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस को देख अतिक्रमण कारी स्वयं अपना सामान हटाने लगे. इस दौरान बाजार में मटन बेचने वालों से परेशान सेवानिवृत्त शिक्षक पी आर बंजारे ने कहा कि बहुत अच्छी पहल है हम दिनरात बदबू से परेशान रहते थे. तबीयत भी खराब हो जाती थी. अब अच्छा लग रहा है कि प्रशासन ने इन्हें हटवाया है।