छत्तीसगढ़

कांकेर शहर के ज्वलंतशील मुद्दों का भाजपा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विज्ञापन

कांकेर :- नगर के मध्य में स्थित डडिया तालाब के कुंभी से पटने एवं निस्तारी सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में कहा कि तालाब के पानी में बदबू आ रही है,साथ ही स्नान करने व कपउे धोेने आदि उपयोग करने पर चर्मरोग की भी समस्या हो रही है,इस संबंध में नगरपालिका परिषद को मौखिक,लिखित कई बार जानकारी दिया गया है,लेकिन अब तक किसी प्रकार का पहल नही हुआ है।

जलकुंभी को निकलवाने के लिए अनदेखा कर दिया गया है। इसी तरह शहर के उपर-नीचे रोड स्थित मरीन डाईव व विश्राम सिंह पार्क एवं बंदे मातरम स्थल में देख-रेख के अभाव में लाईट एवं अन्य उपकरण खराब हो चुके है,जिनका जीर्णोद्वार किया जाना आवश्यक है,अधिकतर यह पाया गया है कि उक्त निर्मित परिस्थितियों का लाभ असमाजिक तत्वों द्वारा लिया जाता है,जिससे किसी भी दिन अप्रिय घटना हो सकती है। इस पर उचित कार्यवाही किया जाए।

उन्होने कहा कि शहर के मध्य सेन चौक से सटोरियों एवं नशेडियों का भी जमावडा रहता है,जिससे अवैध कारोबार का धंधा फल-फूल रहा है। अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नवयुवक लालच में आकर घरों के सामग्रियों को बेचकर इसमें पैसा लगा रहे है,इससे कई परिवार के मुखिया को बच्चों का भविष्य की चिंता लगी हुई है। ज्ञापन सौपने वालों में भरत मटियारा,अर्जुन कावडे,विजय लक्ष्मी कौशिक, दिलीप जैसवाल,पप्पू अजय मोटवानी,हीरा मरकाम,जयंत अटभैभ्या,राकेश शर्मा,अंकित पोटाई,उगेश्वरी उइके,गिरधर यादव,अरूण कौशिक,शैलेन्द्र शोरी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button