रायपुर: (CG Vidhansabha Chunav 2023)प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 70 सीटों के लिए कल होना है। इस चुनाव के लिए 958 प्रत्याशी मैदान में है। जिसका फैसला का कल ईवीएम में कैद होगा और 3 दिसंबर को इसका परिणाम आएगा। इस चुनावी में 827 पुरुष और 130 महिला और एक तृतीय लिंग उम्मीदवार रण में उतरे हैं।
इन उम्मीदवारों के लिए कल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग मतदाता वोट डालेंगे।
कल वोटिंग के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। मतदान कल सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का होगा। वहीं बिन्द्रावनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
इसके अलावा कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली मतदान केंद्र पर सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। और बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों में आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।