दुर्ग: (Election Results) पांच राज्यों के सियासी गलियारों में मची अफरातफरी का आज अंतिम दिन है। आज छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जिसके बाद अब रुझान आन शुरु हो चुका है। दुर्ग पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघले आगे चल रहे हैं। तो रायपुर दक्षिण से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आगे है।
वहीं कुरुद से बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर आगे चल रहे हैं। इसके अलावा बस्तर से बीजेपी के मनीराम कश्यप आगे है और जगदलपुर से बीजेपी के किरण देव भी आगे चल रहे है।