“अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए बुलाई गई Cabinet की बैठक” जानें किसने कही ऐसी बात
कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के साथ सभी एसीएस, पीएस और सचिवों को बुलाया गया है।
भोपाल: (Cabinet) मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। जिसके बाद पता चलेगा कि सत्ता की कमान किसे सौंपी जाती ही। इसके लिए दोनों ही पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से मेहनत कर रही है। लेकिन मतगणना से पहले 30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट बैठक होनी है। जिसमें सीनियन आईएएस अधिकारियों को भी बुलाया गया है। जिसे लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा है।
कल 30 नवंबर को होने जा रही शिवराज कैबिनेट बैठक पर निशाना साधते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि बिना एजेंडे की कैबिनेट बैठक साजिश है। ये चुनाव को प्रभावित करने की एक साजिश है। ‘सभी मंत्रियों को अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रभावित करने के लिए कैबिनेट बैठक बुलाई गई है।’ अधिकारियों पर दवाब बनाने के लिए ये बैठक बुलाई गई है।
अब इसपर सियसत तेज हो गई है। पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि पीसी शर्मा के आरोप बचपना और हताशा से भरा हुआ है।
बता दें कि वर्तमान सरकार की यह अंतिम बैठक होगी। बैठक मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे बुलाई गई है। कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के साथ सभी एसीएस, पीएस और सचिवों को बुलाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वर्तमान सरकार अधिकारियों को अच्छे सहयोग और प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्यों को लेकर बधाई और धन्यवाद देंगे। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री निवास में की थी।